कपिलवस्तु महोत्सव की पांचवीं रात डांस इंडिया डांस के विजेता रहे क्रेजी हॉपर्स


कपिलवस्तु महोत्सव की पांचवीं रात डांस इंडिया डांस के विजेता रहे क्रेजी हॉपर्स की टोली के नाम रही। एक शाम शहीदों के नाम की प्रस्तुति में क्रेजी हॉपर्स की टीम ने ऐसा जलवा बिखेरा मानो कि युवा थिरकने पर खुद को रोक न सके। सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है... की शुरुआत ऐसी रही कि पूरा पांडाल देश भक्ति की रंग में रंग गया। इसके बाद उनकी सबसे शानदार प्रस्तुति शिव तांडव की रही। शिवाय फिल्म के सांग ...तो बोलो हर-हर, आदी न उनका अंत न उनका... के जरिए ऐसी प्रस्तुति दी कि सबके कदम थिरकने लगे।

बृहस्पतिवार की रात एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में क्रेजी हापर्स: डांस इंडिया डांस एवं इंडियाज गॉट टैलेंट के कलाकारों की प्रस्तुति जबरदस्त रही। देश भक्ती गीतों पर जब क्रेजी हॉपर्स की टीम ने लाइव परफार्म किया तो लोगों को लगा कि वह बॉर्डर पर सैनिक सुरक्षा पर मुस्तैद है। इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति में रिमिक्स सांग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया।
बीच-बची में इंडियन आईडल में परफार्म कर चुके कुलदीप चौहान ने जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों...से शुरूआत की तो लोग पूरी तरह देश भक्ति के रंग में रंग गए। इसके बाद युवाओं की टोली भारत माता की जय, वंदेमातरम का जयकारा लगाते नजर आए।

इस बीच कुलदीप व दीपांशी की युगल गीत तू मेरा करमा तू, मेरा धरमा... की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे। इसके बाद कारगिल के तर्ज पर सांकेतिक लड़ाई के साथ ही शिव तांडव की प्रस्तुति पर लगातार तालियां बजती रही।

युगल गीत में देश रंगीला है रंगीला... पर युवा झूम उठे। अंत में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्न मिश्रा समेत डीएम दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने सभी कलाकारों को फोटो फ्रेम व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम सीताराम गुप्ता, एएसपी मायाराम शर्मा, एसडीएम सदर उमेश चन्द्र निगम, सीओ दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।